बाजार में बिक रही नकली लीची, पहचान करने की जान लें टिप्स

23 June 2024

Pic Credit: pinterest

गर्मी के दिनों में बाजार में खूब लीची आती है, जिसे लोग बड़े चाव से खाते हैं

Credit: pinterest

लेकिन मिलावट के दौर में लीची भी नकली आनी लगी है जो स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक है

Credit: pinterest

दरअसल, नकली लीची गलत तरीके से पकाई जाती है

Credit: pinterest

साथ ही लीची को लाल दिखाने के लिए हानिकारक रंगों का भी इस्तेमाल किया जाता है

Credit: pinterest

वहीं लीची को मीठा बनाने के लिए इसमें छोटे-छोटे छेद करके उन्हें शुगर सिरप में डाला जाता है

Credit: pinterest

नकली लीची की पहचान करने के लिए आपको सिर्फ 5 रुपये का कॉटन खरीदना होगा

Credit: pinterest

इस कॉटन को लेकर आपको लीची पर रगड़ना होगा

Credit: pinterest

अगर लीची पर रंग लगा है तो कॉटन पर भी रंग छूट जाएगा

Credit: pinterest

अगर लीची पर रंग नहीं लगा तो कॉटन बहुत हल्का गुलाबी हो जाएगा

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है