होली में घर पर गुजिया बनाने की आसान विधि, जान लीजिए

16 March 2024

Pic Credit: pinterest

होली के त्योहार पर लोग घर में कई तरह के पकवान बनाते हैं

Credit: pinterest

होली में गुजिया एक चीज जो खासतौर पर बनाई जाती है

Credit: pinterest

इसका स्वाद ऐसा होता है कि बार-बार खाने का मन करता है

Credit: pinterest

आइए जान लेते हैं पर घर में गुजिया बनाने कि आसान विधि क्या है

Credit: pinterest

गुजिया बनाने के लिए सबसे पहले मैदा छान लें, फिर उसे गूंथ लें

Credit: pinterest 

गुजिया में भरावन बनाने के लिए सबसे पहले मावा को 5 मिनट तक भून लें

Credit: pinterest

अब किसी बर्तन में मावा, सूजी, किशमिश, काजू को डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें

Credit: pinterest

अब मैदे से पतली-पलती पूरीयां बेल लें, जिसमें मावा मसाला भरना है

Credit: pinterest

फिर गुजिया बनाने वाले सांचे में बेली हुई पूरी को रखें और 1 बड़ी चम्मच मसाला भर दें

Credit: pinterest

अब कड़ाही में घी गर्म करें और मीडियम फ्लेम पर गुजिये को फ्राई कर लें

Credit: pinterest

उसके बाद तले हुए गुजिये को चाशनी में डाल दें, फिर मेहमानों को परोसें

Credit: pinterest

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...