बेहतरीन लगती है अदरक वाली कॉफी, जानें कैसे बनाएं

01 June 2024

Pic Credit: pinterest

कॉफी को ज्यादातर लोग एक दो तरीके से ही बनाकर पीते हैं

Credit: pinterest

लेकिन आज हम आपको अदरक वाली कॉफी बनाना सिखाते हैं

Credit: pinterest

सबसे पहले दो कप दूध लेकर उसे उबाल लीजिए

Credit: pinterest

एक दूसरे कप में थोड़ा सा दूध डालें और उसमें दो चम्मच कॉफी डालिए

Credit: pinterest

अब इस कॉफी को एक चम्मच से फेंट कर अच्छा पेस्ट बना लें

Credit: pinterest

अब जो दूध गैस पर उबल रहा है उसमें फेंटी हुई कॉफी को मिला दें

Credit: pinterest

जब इस दूध में अच्छे से उबाल आ जाए तो शक्कर और अदरक दोनों डाल दें

Credit: pinterest

इसके बाद इसमें एक-दो उबाल और आने दें

Credit: pinterest

अब आपकी अदरक वाली कॉफी तैयार है

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है