बेहद स्वादिष्ट बनेगी काजू की खीर, ये है आसान रेसिपी

15 May 2024

Pic Credit: Pinterest

काजू की खीर खाने में जितनी स्वादिष्ट लगती है, बनाना भी उतना ही आसान है

Credit: Pinterest

काजू की खीर बनाने के लिए सबसे पहले एक पतीले में दूध को गरम करने के लिए रखें

Credit: Pinterest

जितनी देर में दूध उबलेगा तब तक मिक्सी में काजू, बादाम और नारीयल का बूरा डालकर पीस लें

Credit: Pinterest

जब दूध में उबाल आ जाए तो उसमे काजू,बादाम और नारियल का ये पेस्ट डाल देना है

Credit: Pinterest

इसके बाद इसे धीमी आंच पर 5 मिनिट तक चलाएं

Credit: Pinterest

अब इसमें चीनी डालिए. जब चीनी घुल जाए तो ब्रेड क्रम्स डालकर थोड़ी देर चलाएं

Credit: Pinterest

अब एक कटोरी में कस्टर्ड पाउडर को पानी में मिला लें

Credit: Pinterest

कस्टर्ड के घोल को दूध गाढ़ा होने के बाद उसमें डाल दें और थोड़ी देर तक पकाएं

Credit: Pinterest

इसमें थोड़ा काजू-बादाम भी डाल दें और गैस बंद कर दें. काजू की खीर तैयार है

Credit: Pinterest

नोट- यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है