सुबह सुबह फल खाना सही या नहीं? फ्रूट खाने का सही समय जानिए

08 July 2025

By: KisanTak.in

आप जानते हैं कि जब भी अच्छी डाइट का जिक्र होता है तो उसमें मौसमी फल जरूर शामिल होते हैं

Credit: pinterest

अच्छी डाइट में मौसमी फल

फल खाना हमारी हेल्थ के लिए भी बहुत फायदेमंद माना जाता है, रोजाना खाना चाहिए

Credit: pinterest

रोजाना फल खाएं

हालांकि फलों से अधिक लाभ लेने के लिए उन्हें सही समय पर खाना जरूरी होता है

Credit: pinterest

सही समय पर फल खाएं

कुछ लोग सुबह के नाश्ते में फलों को शामिल करते हैं लेकिन कुछ लोग ना खाने की सलाह देते हैं

Credit: pinterest

नाश्ते में फल ना खाएं

आइए जान लेते हैं कि सुबह-सुबह फल खाना चाहिए या नहीं, ताकि आप इससे फायदा ले सकें

Credit: pinterest

सुबह फल खाएं याा नहीं

ज्यादातर फलों में नैचुरल शुगर होता है जिसके चलते अचानक ब्लड शुगर बढ़ सकता है

Credit: pinterest

ब्लड शुगर बढ़ सकता है

कई बार खाली पेट फल खाने से एसिडिटी का खतरा रहता है, पेट में जलन भी हो सकती है

Credit: pinterest

एसिडिटी का खतरा

फल खाने का सही समय नाश्ते के एक घंटे बाद से लेकर लंच करते के एक-दो घंटे बाद तक रहता है

Credit: pinterest

फल खाने का सही समय

आप खाने के साथ भी फल को सलाद के रूप में ले सकते हैं, इससे आपको फायदा देखने को मिलेगा

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...

Credit: pinterest

सलाद के रूप में ले सकते हैं