क्या सिरके वाला प्याज खाना सही है? जानिए फायदे-नुकसान

29 July 2025

By: KisanTak.in

आजकल लगभग हर कोई ही घर पर नहीं तो रेस्टोरेंट में सिरके वाला प्याज खाते हैं

Credit: pinterest

मगर कम ही लोगों को पता है कि सिरके वाला प्याज खाना सही है या गलत?

Credit: pinterest

दरअसल, सिरके वाला प्याज खाना सेहत के लिए नुकसानदायक नहीं है

Credit: pinterest

अगर सेब का सिरका या सफेद सिरका है तो इसमें रखा प्याज, पाचन में मदद करता है

Credit: pinterest

सिरके से पेट में पाचन एंजाइम्स एक्टिव हो जाते हैं और खाना फटाफट पचता है

Credit: pinterest

अगर सिरका प्राकृतिक है तो ये आंतों के अंदर रह रहे गुड बैक्टीरिया को बढ़ाता है

Credit: pinterest

वहीं सिरका वाला प्याज खाने से ब्लड शुगर लेवल धीरे बढ़ता है, जिससे ये डायबिटिक लोगों के लिए अच्छा है

Credit: social media

सिरके वाले प्याज का बड़ा फायदा है कि इससे खाना का स्वाद बढ़ता है

Credit: social media

साथ ही सिरके वाला प्याज खाने से आप भोजन में नमक भी ज्यादा नहीं डालते

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...

Credit: pinterest