प्याज को सड़ने से बचाना है तो अपनाएं ये देसी तरीके...

30 January 2024

Pic Credit: pinterest

प्याज हर घर में हर रोज यूज की जाने वाली सब्जी है

Credit: pinterest

प्याज का उपयोग सब्जी, सलाद और तड़का लगाने में किया जाता है

Credit: pinterest

प्याज में एक दिक्कत ये है कि अधिक दिनों तक स्टोर नहीं कर सकते हैं

Credit: pinterest

प्याज बहुत जल्दी सड़ जाती है और इसमें स्मैल आने लगती है

Credit: pinterest

आइए जानें प्याज को अधिक दिनों तक सड़ने से कैसे बचाएं

Credit: pinterest

सबसे पहली शर्त है कि प्याज को सड़ने से बचाने के लिए एकदम सूखी जगह पर रखें, नमी वाली जगह में नहीं

Credit: pinterest

प्याज को पेपर बैग में रखें, बैग में एक-दो छेंद करके अंधेरी वाली जगह में रख दें

Credit: pinterest

नायलॉन स्टॉकिंग्स की मदद ले सकते हैं, इससे यह लंबे समय तक ताजा रहता है

Credit: pinterest

प्याज को लंबे समय तक समय तक सिक्योर रखने के लिए खुली टोकरी में रखें

Credit: pinterest

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...