इन फसलों को नुकसान पहुंचा सकता है बारिश का पानी, जानिए बचाव के उपाय

31 July 2025

By: KisanTak.in

इन दिनों देश में खरीफ फसलों की बुवाई का समय चल रहा है

Credit: pinterest

खरीफ सीजन में जोरदार बारिश होती है इसलिए धान इस सीजन की खास फसल है

Credit: pinterest

कुछ ऐसी भी फसलें होती हैं जिन्हें कम पानी की जरूरत होती है, दलहन इसमें खास है

Credit: pinterest

उड़द-मूंग, तिल और सोयाबीन जैसी फसलें हैं जिन्हें कम पानी की जरूरत होती है

Credit: pinterest

ये फसलें अधिक पानी नहीं झेल पाती हैं इसलिए बारिश में जलभराव से बचाएं

Credit: pinterest

इन खेतों की मेड काटकर रखें ताकि बरसात का पानी जमा ना होने पाए

Credit: social media

इसके अलावा खेत की अनावश्यक सिंचाई ना करें, इन फसलों को 3 बार की सिंचाई भी पर्याप्त होती है

Credit: social media

खेतों की बुवाई से पहले ही पाटा चलाकर ढालदार खेत बनाएं ताकि पानी ना जमा होने पाए

Credit: social media

अधिक बारिश से बचाने के लिए मल्चिंग तरीका अपनाएं इससे पानी बाहर निकल जाएगा

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...

Credit: pinterest