सालों तक खराब नहीं होगा आम का अचार, बस रखें इन बातों का ध्यान

25 May 2024

Pic Credit: Pinterest

गर्मियों में हर किसी के घर आम अचार बनाया जाने लगता है

Credit: Pinterest

इसलिए हम आपको ऐसी टिप्स बताने वाले हैं जिनसे ये अचार सालों साल स्टोर किया जा सकता है

Credit: Pinterest

जब भी अचार बनाएं तो इसमें सरसों का तेल अच्छी मात्रा में डालें

Credit: Pinterest

इसमें सबसे जरूरी बात ये है कि अचार को हमेशा कांच के कंटेनर में ही रखें

Credit: Pinterest

अगर कांच का कंटेनर ना हो तो चीनी मिट्टी की बरनी में रखें, मगर प्लास्टिक में अचार कभी नहीं रखें

Credit: Pinterest

जो भी जार चुनें उसे पहले साधा पानी से धोएं फिर गर्म पानी भरकर 5 मिनट के लिए छोड़ दें

Credit: Pinterest

अब इस जार का पानी निकालकर कपड़े से ना पोछें, बल्कि धूप में ही सुखाएं

Credit: Pinterest

जब इस कंटेनर में अचार भर दें तो किसी अंधेरे और किचन में ठंडक वाली जगह ही रखें

Credit: Pinterest

इस बात का भी ध्यान रहे कि अचार के जार का ढक्कन एयर टाइट हो

Credit: Pinterest

नोट- यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है