गर्मियों में बिना फ्रिज के भी नहीं फटेगा दूध, ऐसे रहेगा फ्रेश

25 April 2024

Pic Credit: pinterest

गर्मी के दिनों में दूध को फटने से बचाना अपने आप में एक बड़ा संघर्ष होता है

Credit: pinterest

ऐसे में हम आपको दूध को लंबे समय तक बचाने के लिए कुछ उपाय बताने वाले हैं

Credit: pinterest

जब भी दूध उबालें तो उसमें थोड़ा सा पानी जरूर मिलाएं. इससे दूध उबलने के बाद नीचे चिपकता नहीं है

Credit: pinterest

साथ ही दूध में थोड़ा पानी मिलाने से क्रीम भी अच्छे से जमेगी

Credit: pinterest

गर्मियों में दूध को 3-4 बार उबालें, लेकिन गर्म करते वक्त गैस की आंच तेज ना रखें

Credit: pinterest

दूध को गर्म करते वक्त हर बार दो से तीन उबाल जरूर आने दें

Credit: pinterest

इसके बाद दूध के बर्तन को पूरा ढकने से बचें. ढक्कन रखते वक्त हल्की से सांस छोड़ दें

Credit: pinterest

अगर दूध कई घंटों तक बिना उबला रखा है तो इसे उबालने में फटने का खतरा रहता है

Credit: pinterest

ऐसे में जब दूध उबाल रहे हों तब इसमें एक चुटकी बेकिंग सोडा मिला दें

Credit: pinterest

नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है