घर पर ही भूनें बाजार जैसे करारे चने, आसान है तरीका

28 July 2025

By: KisanTak.in

बहुत सारे लोगों को करारे चने खाना बड़ा पसंद होता है, क्योंकि स्वाद और हेल्थ दोनों देते हैं

Credit: pinterest

मगर ये चने अधिकतर लोगों को बाजार से ही खरीदना पड़ता है

Credit: pinterest

इसलिए आज हम आपको घर पर ही चने भूनने का तरीका बता रहे हैं

Credit: pinterest

सबसे पहले तो काले चने लें और इन्हें एक रात के लिए भिगोकर रख दें

Credit: pinterest

अगली सुबह इन चनों को निकालकर एक कपड़े पर तेज धूप में सुखा लें

Credit: pinterest

धूप में 2-3 घंटे सूखने के बाद इन्हें एक गहरी सी कड़ाही में डालकर भूनें

Credit: pinterest

मीडियम आंच पर कड़ाही में चनों को 15-20 मिनट तक भूनते रहें

Credit: social media

जब कड़ाही में से चना खड़कने की आवाज आने लगे तो समझिए कि ये भुन गए

Credit: social media

फिर इन चनों को ठंडा करें और अपनी पसंद के मसाले डालकर खाएं

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...

Credit: pinterest