केले को काला होने से कैसे बचाएं? काम आएगा ये उपाय

09 July 2024

Pic Credit: pinterest

केला सेहत के लिए इतना फायदेमंद होता है कि इसे सुपर फूड कहा जाता है

Credit: pinterest

ये एक ऐसा फल है जो बाजार में साल भर उपलब्ध रहता है

Credit: pinterest

Credit: pinterest

लेकिन जब भी आप बाजार से केला खरीदकर लाते होंगे तो ये जल्दी खराब होने लगते हैं

लगभग अगले ही दिन से केले काले पड़ने शुरू हो जाते हैं

Credit: pinterest

इसलिए आज हम आपको केले को लंबे समय तक फ्रेश रखने का तरीका बता रहे हैं

Credit: pinterest

केले को फ्रेश बनाए रखने के लिए उसे किसी बर्तन या फ्रिज में नहीं रखना चाहिए

Credit: pinterest

इसे लंबे समय तक चलाने के लिए हवा में लटका कर बचाया जा सकता है

Credit: pinterest

आप चाहें तो केले के गुच्छों को एक रस्सी के सहारे लटकाकर छोड़ दें

Credit: pinterest

क्योंकि केले का संपर्क अगर किसी दूसरी चीज नहीं होगा, तो वह लंबे समय तक फ्रेश रहेगा

Credit: pinterest

यही वजह है कि बाजारों में भी केले इसी तरह लटकाकर रखे जाते हैं

Credit: pinterest

तो अब आप भी इसी तरीके से केले को हफ्ते भर फ्रेश रख सकते हैं

Credit: pinterest

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...