अब आपके घर भी जमेगा ताजा, गाढ़ा और थक्केदार दही, सिंपल टिप्स जानिए

22 March 2024

Pic Credit: pinterest

दही खाना तो लगभग सभी लोगों को पसंद होता है

Credit: pinterest

गर्मी के दिनों में लोग दही और चीनी बड़े ही चाव से खाते है

Credit: pinterest

बाजारों में भी दही खूब बिकता है लेकिन लोग घर पर जमाना ही पसंद करते हैं

Credit: pinterest

आपने देखा होगा ज्यादातर लोगों के घर में जमाया गया दही पानी छोड़ देता है

Credit: pinterest

हम आपको थक्केदार, गाढ़ी दही जमाने का आसान तरीका बताते हैं

Credit: pinterest 

घर में ही गाढ़ा दही जमाने के लिए फॉलो करें ये सिंपल टिप्स

Credit: pinterest

एक बर्तन में करीब तीन चम्मच मिल्क  पाउडर और थोड़ा सा दही डालकर अच्छी तरह मिला लें

Credit: pinterest

अब एक अलग बर्तन में दूध को उबाल लें जब दूध ठंडा हो जाए तो उसमें मिल्क पाउडर में मिला दें

Credit: pinterest

दही जमाने के लिए हमेशा फुल क्रीम वाले दूध का ही इस्तेमाल करें

Credit: pinterest

अब दूध को अच्छी तरह मिलाएं और ढक कर कुछ घंटों के लिए रख दें

Credit: pinterest

इस तरीके से आपको मलाईदार गाढ़ा दही मिलेगा

Credit: pinterest

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...