घर पर फटाफट बन जाएगी चना चाट, जान लें ये विधि

30 March 2025

Pic Credit: pinterest

पोषक तत्वों से भरपूर चना हमारे बालों, त्वचा और नाखूनों के लिए बहुत अच्छा होता है

Credit: pinterest

इसलिए हम आपको टेस्टी चना चाट बनाने की आसान विधि बता रहे हैं

Credit: pinterest

चना चाट के लिए सबसे पहले काले चने को कुकर में डालकर 5 से 6 सीटी लगाएं

Credit: pinterest

चने को कुकर में डालते वक्त ध्यान रहे कि इसमें थोड़ा नमक भी डाल दें

Credit: pinterest

चना उबलने के बाद जब कुकर की सीटी निकल जाए तो ढक्कर खोल दें

Credit: pinterest

फिर इस चने का पानी छानकर अलग कर दें चने को किसी बर्तन में निकालें

Credit: pinterest

इसके बाद चने में बारीक कटा टमाटर, प्याज, हरी मिर्च और धनिया पत्ती डालिए

Credit: pinterest

खट्टेपन के लिए इसमें थोड़ा नीबूं निचोड़ दें और स्वाद के हिसाब से नमक भी डालें

Credit: pinterest

इस तरह से चने की चाट तैयार है, इसे आप सुबह नाश्ते या शाम की चाय के साथ खाएं

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है