गर्मी में बनाएं एलोवेरा का टेस्टी शरबत, बेहद आसान है रेसिपी  

15 May 2025

By: KisanTak.in

एलोवेरा पहले ही इतनी जादुई चीज है और अगर गर्मी में इसका शरबत मिल जाए तो मजा ही आ जाए

Credit: pinterest

सबसे पहले तो ताजा एलोवेरा लें और इसे अच्छे साफ पानी से धोना होगा 

Credit: pinterest

एलोवेरा को धोएं

जब एलोवेरा सूख जाए तो दोनों तरफ से काटकर छील लें और बीच से गूदा निकाल लें. जेल को पानी से धोएं

Credit: pinterest

जेल निकालें

एक जार में एलोवेरा जेल, तुलसी, अदरक के कुछ टुकड़े और नींबू का रस डालकर मिक्सर में पीस लीजिए

Credit: pinterest

सामग्री पीसें

जब पिस जाए तो इसमें 1 बड़ा गिलास भरकर पानी डालें और घोल को पतला कर लीजिए 

Credit: pinterest

पतला करें

इसके बाद 1 गिलास में पहले थोड़ा काला नमक और भुना जीरा पाउडर डालें 

Credit: pinterest

जीरा पाउडर

आखिर में स्वादानुसार शहद डालकर मिलाएं ताकि इसमें हल्की मिठास भी आ जाए

Credit: pinterest

मिठास डालें

अब इस एलोवेरा शर्बत को सर्व करते वक्त कुछ बर्फ के टुकड़े डालकर पिलाएं

Credit: pinterest

बर्फ डालें

ये एक हेल्दी, रिफ्रेशिंग और इम्युनिटी को बू्स्ट करने वाला एलोवेरा शर्बत है

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...

Credit: pinterest

इम्युनिटी बूस्टर