स्वादिष्ट नफरत का शरबत बनाने की विधि बेहद आसान है
Credit: Pinterest
नफरत का शरबत बनाने के लिए दो गिलास दूध एक बर्तन में डालिए
Credit: Pinterest
इसमें अब अच्छे से चीनी डालकर मिला लें
Credit: Pinterest
अब इसमें थोड़ा सा वनीला एसेंस डाल दें और अच्छे से मिलाते रहें
Credit: Pinterest
इसके बाद दूध में फूड कलर भी डालिए और इस सब को अच्छी से घोल लें
Credit: Pinterest
फिर अलग से एक सेब को काटकर उसके छिलके निकालें और इसे मिक्सर में पीस लें
Credit: Pinterest
अब सेब के इस पेस्ट को तैयार किए हुए दूध के घोल में मिला लें
Credit: Pinterest
इसके ऊपर से कुछ बर्फ के टुकड़े और बारीक कटे हुए ड्राईफ्रूट भी डालें
Credit: Pinterest
अब आप इस नफरत के शरबत को मेहमानों को पिलाकर मोहब्बत बढ़ाइये
Credit: Pinterest
नोट- यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है