चुटकियों में बनाएं गुलाब का शरबत, जानिए आसान टिप्स

30 May 2024

Pic Credit: Pinterest

गर्मी के दिनों में शरबत लोगों को ताजगी देता है

Credit: Pinterest

इसके साथ ही शरबत हमारे शरीर को डिहाइड्रेशन से बचाता है

Credit: Pinterest

घर में आप गुलाब का शरबत बनाएं ये बहुत ही फायदेमंद है

Credit: Pinterest

5 कप शक्कर, 3 कप पानी, 1/4 चम्मच सीट्रिक एसिट इकट्ठा करें

Credit: Pinterest

अब 4 चम्मच गुलाब जल और 50 ग्राम गुलाब की पंखुड़ी भी जमा कर लें

Credit: Pinterest

एक पैन में शक्कर और पानी एक साथ उबालें और इसमें सिट्रिक एसिट डालें

Credit: Pinterest

अब इस चासनी में इलायची, केवड़ा जल और पंखुड़ियां डालें और रात भर ढंक दें

Credit: Pinterest

सुबह इस गाढ़े शरबत को छानकर बोलत में भर लें

Credit: Pinterest

अब तीन चम्मच चासनी में एक गिलास पानी और बर्फ मिक्सी में पीसकर सर्व करें

Credit: Pinterest

नोट- यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है