ऐसे बनाकर पीएं पुदीना का शरबत, गर्मी में पेट रहेगा ठंडा

18 May 2024

Pic Credit: Pinterest

गर्मी में पुदीना का शरबत आपके पेट के लिए बेहद फायदेमंद होता है

Credit: Pinterest

पुदीने का शरबत बनाने के लिए इसकी पत्तियों को पहले धो लें और फिर हल्का क्रश कर लें

Credit: Pinterest

अब इन पत्तियों को किसी बर्तन में डाल दें. इसमें थोड़ी शहद और हल्का काला नमक भी डालें

Credit: Pinterest

इसके बाद भुना हुआ जीरा पाउडर और आधा या 1 नींबू का रस मिला दें

Credit: Pinterest

अब इन सारी चीजों को अच्छे से मिला लें और बर्फ डालकर परोसें

Credit: Pinterest

अगर आप चाहें तो पुदीना का शरबत मिक्सी में पीसकर भी बना सकते हैं

Credit: Pinterest

पहले पुदीना की पत्तियां और शरबत की बताई गई सामग्री एक जार में डाल दें

Credit: Pinterest

अब इस सब को मिक्सी में हल्का सा पीस लें. इससे पुदीना का सारा रस अच्छे से मिक्स हो जाएगा

Credit: Pinterest

अब पुदीने के इस शरबत को छान कर सर्व करें

Credit: Pinterest

नोट- यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है