स्वाद और सेहत से भरपूर होती है आलू की रोटी, जानें बनाने की विधि

12 November 2024

Pic Credit: pinterest

अगर आप लजीज नाश्ता बनाना चाहते हैं तो आलू की रोटी ट्राय कर सकते हैं

Credit: pinterest

खास बात ये है कि यह नाश्ता पूरी तरह से बिना तेल के बनाया जाता है

Credit: pinterest

इसके लिए आपको चाहिए होगा थोड़ा आटा और कुछ आलू, साथ में मसाले भी

Credit: pinterest

अब सबसे पहले तो आलू उबालें और फिर उन्हें छीलकर मैश भी कर लें

Credit: pinterest

इस मैश किए हुए आलू में नमक मिर्च और दूसरे मसाले भी मिला दें

Credit: pinterest

अब रोटी के लिए आटा गूंथना शुरू करें और इसमें थोड़ी लाल मिर्च और नमक भी डालिए

Credit: pinterest

इस आटे की पराठे की तरह लोई बनाएं और आलू का मसाला भर दें

Credit: pinterest

इसके बाद आराम से आलू भरी हुई रोटी को बेलना होगा

Credit: pinterest

अब इस रोटी को तवे पर अच्छे से सेक लीजिए और दही या चटनी के साथ सर्व करें

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है