मिलावट के पनीर से बचिए, इस तरीके से घर पर ही बनाकर खाएं

16 April 2025

Pic Credit: pinterest

मिलावटी पनीर से बचने के लिए हम आपको घर पर पनीर बनाने का तरीका बता रहे हैं

Credit: pinterest

पहले करीब 1 लीटर दूध को 1-2 उबाल आने तक गर्म करें और फिर इसमें आधा नींबू निचोड़ दें

Credit: pinterest

नींबू डालने के बाद दूध को तब तक खौलाएं जब तक ये फट ना जाए, दूध फटते ही गैस बंद कर दें

Credit: pinterest

अब एक मलमल का कपड़ा लें और इससे सारा फटा दूध छान लें

Credit: pinterest

दूध छानने के बाद कपड़े पर ही थोड़े से पानी से पनीर भी धो लें

Credit: pinterest

इसके बाद कपड़े को अच्छे से कस लें ताकि सारा पानी निचुड़ जाए

Credit: pinterest

इसके कपड़े को बांध लें और किसी भारी चीज से ढककर रख दें

Credit: pinterest

कपड़े में बंधे हुए पनीर को करीब 2 घंटे तक ऐसे ही छोड़ दीजिए

Credit: pinterest

इसके बाद कपड़े से पनीर को बाहर निकाल लें और छोटे-छोट पीस में काट लें

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है