दिवाली के बचे नारियल से बनाएं बर्फी, जानें आसान विधि

06 November 2024

Pic Credit: Pinterest

दीपावली पर पूजा के दौरान बहुत सारे नारियल चढ़ाए जाते हैं

Credit: Pinterest

पूजा में उपयोग हुए बहुत सारे नारियल इकट्ठा हो जाते हैं

Credit: Pinterest

इसलिए हम आपको इन बचे हुए नारियल से बर्फी बनाने की विधि बता रहे हैं

Credit: Pinterest

सबसे पहले लगभग 100 ग्राम नारियल को घिस कर इसका चूरा बना लीजिए

Credit: Pinterest

अब 200 ग्राम मावा, एक कप चीनी, 5 दाने इलायची और 10 दाना पिस्ता लीजिए

Credit: Pinterest

अब पैन में आपको मावा लाल होने तक भूनें और ठंडा होने के लिए छोड़ दें

Credit: Pinterest

अब शक्कर की टाइट चासनी में नारियल का चूरा मिलाइए

Credit: Pinterest

अब इस मिश्रण में ठंडा रखा हुआ मावा अच्छी तरह से मिलाएं

Credit: Pinterest

एक ट्रे में नीचे घी लगाकर इस मिक्चर को फैलाएं और दो घंटे बाद बर्फी शेप में कट करें

Credit: Pinterest

ऊपर से इलायची और पिस्ता का पाउडर छिड़कें

Credit: Pinterest

नोट- यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है