घर पर ही बनाएं बाजार जैसा मैंगो शेक, ये है सबसे आसान विधि

29 April 2025

Pic Credit: pinterest

गर्मी का मौसम आ गया है और हर कोई मैंगो शेक पीना पसंद करता है

Credit: pinterest

इसलिए हम आपको घर पर बाजार जैसा मैंगो शेक बनाना बता रहे हैं

Credit: pinterest

सबसे बाजार से लाए आम को पानी से अच्छे से धो लें और फिर दो आम छीलकर काट लें

Credit: pinterest

फिर मिक्सी के जार में कटे हुए आम डालिए और इतनी ही बराबर मात्रा में दूध भी डालें

Credit: pinterest

ये ध्यान रहे कि जार में फ्रिज का रखा हुआ ठंडा दूध ही डालें और स्वाद के हिसाब से चीनी भी डालिए

Credit: pinterest

इसके बाद थोड़ी बर्फ डालकर जार का ढक्कन अच्छे से बंद करके इसे थोड़ी देर ग्राइंड करें

Credit: pinterest

करीब आधे या 1 मिनट तक घुमाने के बाद जार को खोलें और शेक दो गिलास में निकालें

Credit: pinterest

फिर शेक के ऊपर से एक-एक चम्मच आइसक्रीम भी डाल दें

Credit: pinterest

आखिर में कटे हुए काजू-बादाम डालकर ठंडा-ठंडा सर्व करें

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है