कैसे बनाएं मखाना रायता? बनाने में आसान, खाने में जबरदस्त 

05 May 2025

Pic Credit: pinterest

गर्मी के दिनों में लोग तरह-तरह का रायता खाना पसंद करते हैं

Credit: pinterest

इसलिए हम आपको मखाना रायता बनाने की विधि बता रहे हैं

Credit: pinterest

मखाना रायता के लिए पहले एक कड़ाही गैस पर चढ़ाएं और उसमें थोड़ा घी डालें

Credit: pinterest

घी गर्म होते ही इसमें थोड़े से मखानों को हल्का गोल्डन होने तक भूनते रहें

Credit: pinterest

मखाने भुन जाएं तो इन्हें थोड़ी देर ठंडा करके मिक्सर में डालकर दरदरा पीस लें

Credit: pinterest

इसके बाद एक कटोरे में दही निकालकर अच्छे से फेंट लें और फिर मसाले डालें

Credit: pinterest

इस दही में रायता मसाला, चाट मसाला और गरम मसाला डालिए

Credit: pinterest

फिर लाल मिर्च पाउडर और नमक डालकर अच्छे से मिला लें

Credit: pinterest

आखिर में दही में पिसे हुए मखाने डालें और थोड़ा पानी डालकर मिक्स करें और सर्व करिए

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है