गर्मी के दिनों में गुलाब से बनी ठंडाई घर पर बनाएं, आसान टिप्स जानिए

11 April 2024

Pic Credit: pinterest

देश में पूरी तरह से गर्मी का मौसम शुरू हो गया है

Credit: pinterest

इन दिनों लोग खान पान में खास ध्यान रखते हैं, पानीदार चीजें खाना-पीना पसंद करते हैं

Credit: pinterest

आज आपको गुलाब से बनने वाली ठंडाई घर में बनाने का तरीका बताते हैं

Credit: pinterest

सबसे पहले एक पैन में दूध उबालें, दूसरी तरफ, ग्राइंडर जार में बादाम, पिस्ता, खसखस पीस लें

Credit: pinterest

हरी इलायची, काली मिर्च, गुलाब की पंखुड़ियां और दालचीनी पीसकर पाउडर बना लें

Credit: pinterest

अब दूध में थोड़ी चीनी मिलाएं और पिघलने तक चलाते रहें

Credit: pinterest

अब पंखुड़ियों सहित सभी मसालों को भी दूध में डालकर उबालें

Credit: pinterest

अब इस दूध को मलमल कपड़े में छानकर फ्रिज में रखें

Credit: pinterest

ठंडा होने के बाद सर्व करें, टेस्टी भी होगा और हेल्दी भी

Credit: pinterest

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...