होली में घर पर बनाएं दही भल्ला, हम बता रहे सबसे आसान विधि

22 March 2024

Pic Credit: pinterest

होली के दिन लगभग सभी घरों में लोग दही भल्ला बनाते हैं

Credit: pinterest

कई लोग मेहमानों के लिए दही भल्ला नाश्ते के तौर पर बनाते हैं

Credit: pinterest

दही भल्ला खाने में बहुत लजीज होते हैं, इसका खट्टा-मीठा स्वाद काफी टेस्टी होता है

Credit: pinterest

आज हम आपको दही भल्ला बनाने की आसान सी रेसिपी बताएंगे

Credit: pinterest

सबसे पहले भीगी हुई उड़द दाल को कम से कम पानी के साथ पीसकर मुलायम पेस्ट बना लें

Credit: pinterest 

उड़द के पेस्ट में कटी हुई हरी मिर्च, कसा हुआ अदरक और नमक डालें

Credit: pinterest

इसके बाद एक कड़ाही में तेल डालकर मीडियम आंच में गरम कर लें

Credit: pinterest

तेल गरम होने के बाद पेस्ट का भल्ला बनाकर, तेल में कुरकुरा होने तक तलें

Credit: pinterest

जब भल्ले तल जाएं तो उन्हें गुनगुने पानी में लगभग 15-20 मिनट के लिए भिगो दें

Credit: pinterest

अब एक कटोरे में दही को चिकना होने तक फेंटें और उसमें भुना हुआ जीरा पाउडर डालें

Credit: pinterest

फिर होली पर मेहमानों को सर्व करने के लिए तैयार है आपका दही भल्ला

Credit: pinterest

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...