घर पर कैसे बनाएं आलू के क्रिस्पी चिप्स? ये है आसान विधि

30 June 2025

By: KisanTak.in

चिप्स के लिए लाल छिलके वाले या लंबे आलू (चिपसोना) खरीदें. ये कम स्टार्च वाले आलू होते हैं और ज्यादा क्रिस्पी बनते हैं

Credit: pinterest

अच्छे आलू लाएं

अब इन आलू को चिप्स कटर से बराबर पतले काटें. अगर ये मोटे कटे तो चिप्स क्रिस्पी नहीं बन पाएंगे

Credit: pinterest

पतला-पतला काटेंधतूरा

जब आलू कट जाएं तो इसे 15–20 मिनट के लिए ठंडे पानी में डालिए. इससे आलू का एक्स्ट्रा स्टार्च निकल जाएगा और चिप्स चिपते नहीं हैं

Credit: pinterest

स्टार्च निकालें

इसके बाद हल्के नमक वाले पानी में आलू के इन स्लाइस को 2–3 मिनट तक उबालिए. इससे चिप्स में क्रिस्पीनेस और रंग बेहतर आएगा

Credit: pinterest

एक बार उबालें

जब उबल जाएं तो इनका पानी झटककर साफ सूती कपड़े पर फैला दें और अच्छे से सूखा लें. अगर इनमें नमी रही तो चिप्स कड़क नहीं बनेंगे

Credit: pinterest

कपड़े पर सुखाएं

फिर जब भी चिप्स खाने का मन हो तो मध्यम आंच पर तेल गरम करें. तेल न ज्यादा ठंडा हो और न बहुत गर्म. ज्यादा गरम तेल में चिप्स जल सकते हैं

Credit: pinterest

तेल का सही तापमान

कड़ाई में एक साथ ज्यादा चिप्स ना डालें वरना चिप्स कुरकुरे नहीं बनेंगे. कड़ाई में थोड़े से डालने के बाद जब रंग हल्का सुनहरा हो जाए, तब निकालें

Credit: pinterest

छोटे बैच में चिप्स तलें

अब एक पेपर टॉवल पर इन चिप्स को निकालें. एक्स्ट्रा तेल सोखने दें और ऊपर से नमक, चाट मसाला, काली मिर्च या पुदीना पाउडर डालें

Credit: pinterest

मसाला छिड़कें

अगर स्टोर करना चाहते हैं तो चिप्स को पूरी तरह ठंडा होने दें और फिर डिब्बे में भरें. अगर नमी रहेगी तो चिप्स नरम पड़ जाएंगे

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...

Credit: pinterest

एयरटाइट डिब्बे में रखें