नाश्ते के लिए कैसे बनाएं चना स्प्राउट्स? ये है फटाफट वाली रेसिपी

23 April 2025

Pic Credit: Pinterest

सुबह नाश्ते में चना स्प्राउट्स खाने से शरीर को दिनभर के लिए प्रोटीन और फाइबर मिल जाता है

Credit: Pinterest

इसलिए हम आपको आज नाश्ते में चना स्प्राउट्स बनाने का तरीका बता रहे हैं

Credit: Pinterest

इसके लिए सबसे पहले 1 मुट्ठी चना रात में पानी में भिगोने रख दें

Credit: Pinterest

सुबह चने का पानी निकाल दें और भीगे हुए चने को कुकर में डालें

Credit: Pinterest

ऊपर से 1 कप पानी डालें और कुकर बंद करके गैस पर चढ़ाएं

Credit: Pinterest

जब कुकर में 2-3 सीटी लग जाएं तो इसे बंद कर दीजिए

Credit: Pinterest

अब एक तरफ आधा प्याज, 1 टमाटर,1 हरी मिर्च और थोड़ा हरा धनिया बारीक काट लें

Credit: Pinterest

फिर कुकर से चने निकालें, इनका पानी बहा दें और ऊपर से सारी कटी सब्जियां डाल दें

Credit: Pinterest

इसके ऊपर से काला नमक, चाट मसाला और नींबू का रस डालिए, चना स्प्राउट्स बनकर तैयार है

Credit: Pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है