सिर्फ एक बिस्कुट के पैकेट से बन जाएगा केक, बेहद आसान है तरीका

24 December 2024

Pic Credit: pinterest

क्रिसमस पर फटाफट केक बनाने के लिए हम आपको बेहद आसान तरीका बता रहे हैं

Credit: pinterest

इसके लिए एक बिस्कुट का पैकेट लें और इसके सारे बिस्कुट तोड़कर पाउडर बना लें

Credit: pinterest

अब बिस्कुट का ये पाउडर एक कटोरे में डालिए और इसमें ऊपर से 1 गिलास दूध डालें

Credit: pinterest

इसमें थोड़ी पिसी चीनी डालें और चम्मच से अच्छे से मिलाकर गाढ़ा बैटर बना लें

Credit: pinterest

ये ध्यान रहे कि बिस्कुट पहले से मीठे होंगे तो चीनी थोड़ी हल्की ही डालें

Credit: pinterest

इसके बाद बिस्कुट के बैटर में थोड़ी ईनो मिलाकर 20 सेकेंड तक घुमाते रहें

Credit: pinterest

इस घोल को 15 मिनट के लिए छोड़ दें और केक के एक सांचे में चारों ओर बटर लगाएं

Credit: pinterest

अब सांचे में बिस्कुट का बैटर भरकर 10 मिनट तक कुकर या ओवन में बेक करें

Credit: pinterest

इसके बाद आपका बिस्कुट केक तैयार है. इसपर बॉर्न वीटा से गार्निशिंग करें

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है