ऐसे बनाएं बिहारी स्टाइल में आलू का चोखा 

07 July 2025

By: KisanTak.in

4 मध्यम उबले आलू, 1 मीडियम प्याज, 4–5 लहसुन की कलियां, 2 हरी मिर्च, 1 चम्मच सरसों का तेल, आधा चम्मच नमक, थोड़ा सा नींबू रस और हरी धनिया पत्ती

Credit: pinterest

आलू का चोखा सामग्री

सबसे 4 मीडियम आलू को कुकर में अच्छे से उबाल लें. आलू उबलने के बाद इन्हें हल्का ठंडा करके छील लीजिए

Credit: pinterest

आलू उबालें

अगर आपको चोखा में थोड़ा स्मोकी फ्लेवर चाहिए तो 1 चम्मत सरसों का तेल में और उसमें लहसुन को हल्का छीलकर भूनें. चाहें तो बिना भुना कुचलकर डालें

Credit: pinterest

लहसुन भूनें

इसके बाद छिले हुए उबले आलू को एक बाउल में डालकर अच्छे से मसल लें. तब तक मसलें जब तक इसमें कोई गांठ न रहे

Credit: pinterest

आलू मसलें

अब इस चोखे में बारीक कटा हुआ प्याज और हरी मिर्च डालें और इसे भी अच्छे से मिला लीजिए

Credit: pinterest

प्याज और मिर्च काटें 

इसके बाद कुचला हुआ या भुना लहसुन लें और थोड़ा स्वाद के अनुसार नमक डालकर चोखा में अच्छे से मिक्स करें

Credit: pinterest

लहसुन-नमक डालें

इसके ऊपर से 1 चम्मच कच्चा सरसों का तेल डालिए. सरसों का तेल ही आलू के चोखे को बिहारी टच और झार वाला स्वाद देता है

Credit: pinterest

सरसों का तेल डालें

अब इसमें तीखा और खट्टा टेस्ट लाने के लिए थोड़ा नींबू रस या अमचूर पाउडर डालें. ऊपर से छोड़ा चाट मसाला और कटा हुआ धनिया डालें

Credit: pinterest

चटपटा-खट्टे मसाले

आखिर में सारी चीजों को हाथ से ये चम्मच से अच्छे से मिलाना शुरू करें. अब इसे गरम-गरम लिट्टी या चावल-दाल के साथ परोसिए

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...

Credit: pinterest

अच्छे से मिलाएं और परोसें