बिना फ्रिज के सब्जियां कैसे रखें फ्रेश, ये रहे काम के हैक्स

18 March 2025

Pic Credit: pinterest

गर्मियां आ गई हैं और अब किचन में फल-सब्जी जल्दी खराब होने लगेंगे

Credit: pinterest

कई सारे ऐसे लोग होते हैं जिनके पास फ्रिज नहीं होता या फ्रिज खराब हो गया है

Credit: pinterest

इसलिए हम आपको बिना फ्रिज के सब्जियां फ्रेश रखने की कुछ तरकीब बता रहे हैं

Credit: pinterest

सबसे पहली चीज तो ये कि सब्जियों को फ्रेश रखने के लिए उन्हें गैस के पास ना रखें

Credit: pinterest

सब्जियां ऐसी जगह रखें जहां छाया हो, ठंडक हो और हवा आती हो

Credit: pinterest

अगर रसोई में मटका है तो सब्जियों की टोकरी मटके के स्टैंड के नीचे रख सकते हैं

Credit: pinterest

टमाटर फ्रेश रखने के लिए इन्हें प्लास्टिक की थैली में ही रखें बस थैली में कुछ छेद कर दें

Credit: pinterest

लहसुन, आलू और प्याज को हमेशा जालीदार टोकरी में छायादार और अंधेरी जगह रखें

Credit: pinterest

अदरक को लंबे समय तक ताजा रखने के लिए मिट्टी या किसी गमले में दबा दें

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है