महीनों तक नहीं खराब होगा पका आम, ऐसे करें स्टोर

30 April 2025

Pic Credit: pinterest

मीठे और रसीले आमों का मौसम आ गया है और इन्हें हर कोई खाना पसंद करता है

Credit: pinterest

मगर पके आम तेज गर्मी में बहुत जल्दी-जल्दी खराब होने लगते हैं

Credit: pinterest

इसलिए हम आपको महीनों तक पके आम स्टोर करने के तरीके बता रहे हैं

Credit: pinterest

आम को लंबा स्टोर करने के लिए पहले अच्छे पके हुए आमों को छील लें

Credit: pinterest

आम को छीलने के बाद इन्हें बड़े-बड़े टुकड़ों में काट लीजिए

Credit: pinterest

इसके बाद इस पर थोड़ी सी चीनी छिड़कें और फ्रीजर में 2-3 घंटे के लिए रख दें

Credit: pinterest

जब कटे हुए आम फ्रीज हो जाएं तो इसे फ्रीजर से निकालकर एक एयर टाइट कंटेनर में डालें

Credit: pinterest

फिर इस एयर टाइट कंटेनर को अच्छे से बंद करके फ्रिज में स्टोर करें

Credit: pinterest

इस तरह से आप पके आम को 1-2 महीने तक स्टोर करके मजा से सकते हैं

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है