इतनी आसान है केमिकल वाले तरबूज की पहचान, सीखें ये तरीका

23 May 2024

Pic Credit: Pinterest

गर्मी के मौसम में भारी डिमांड की वजह से बाजार में मिलावटी तरबूज खूब बिकता है

Credit: Pinterest

ऐसे में हम आपको नकली और मिलावटी तरबूज की पहचान करना बता रहे हैं

Credit: Pinterest

मिलावटी तरबूज पहचानने के लिए आप सफेद सूती कपड़े का उपयोग कर सकते हैं

Credit: Pinterest

इसके लिए पहले तरबूज को दो हिस्से काट लें और गूदे वाले हिस्से पर इसे रगड़े

Credit: Pinterest

अगर कपड़े का रंग लाल होता है तो समझ लें कि तरबूज केमिकल वाला है

Credit: Pinterest

दूसरे तरीके में आप पानी का इस्तेमाल करके भी मिलावटी तरबूज पहचान सकते हैं

Credit: Pinterest

इसके लिए आपको तरबूज का एक टुकड़ा काटना है और पानी से भरे एक बर्तन में डालें

Credit: Pinterest

अगर तरबूज पानी में रंग छोड़ देता है तो ये केमिकल से पकाया गया है

Credit: Pinterest

वहीं अगर तरबूज लाल होने के बावजूद भी खाते वक्त मीठा ना हो, तो भी केमिकल से पकाया हो सकता है

Credit: Pinterest

नोट- यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है