कैसे करें असली और नकली खोया की पहचान?, जानिए टिप्स

22 August 2024

Pic Credit: pinterest

त्योहारों के सीजन की शुरुआत होते ही बाजारों में कई मिठाईयां दिखने लगी हैं

Credit: pinterest

अब बाजारों में असली और नकली खोया की बिक्री बढ़ गई है

Credit: pinterest

ऐसे में हमें इसे पहचान करके खरीदारी करना बेहद जरूरी है

Credit: pinterest

आइए असली और नकली खोया की पहचान करने की ट्रिक जान लें

Credit: pinterest

असली खोया हमेशा ताजगी भरा और हल्की मिठास के साथ सुगंधित होता है

Credit: pinterest

नकली खोये में मिलावट के कारण इसका स्वाद फीका या तीखा हो सकता है

Credit: pinterest

खोये को पानी में उबालने पर ये पूरी तरह से घुल जाए तो यह असली है

Credit: pinterest

नकली खोये को उबालने पर पूरी तरह नहीं घुलता और उसमें गांठें बन जाती हैं 

Credit: pinterest

असली खोया हल्के पीले रंग का होता है, जबकि नकली खोवा सफेद होता है

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है