नकली देसी घी की कैसे करें पहचान? ये हैं काम की टिप्स

13 July 2025

By: KisanTak.in

आजकल हर कोई बाजार से ही शुद्ध देसी घी खरीद रहा है और अधिकतर लोगों को मिलावटी माल ही मिल रहा

Credit: pinterest

इसलिए हम आपको नकली घी पहचानने की कुछ असरदार टिप्स बता रहे हैं

Credit: pinterest

असली और नकली घी की सबसे पहली पहचान तो अंगूठे से ही हो जाती है

Credit: pinterest

इसके लिए थोड़ा सा घी अपने अंगूठे पर लें और इसे तर्जनी उंगली से मलें

Credit: pinterest

घी अगर असली होगा तो जल्द से जल्द पिघल जाता है और महकने लगता है

Credit: pinterest

अगर ये घी नकली होगा तो उंगली पर देर तक ठोस रहेगा और गंध भी अजीब देगा

Credit: pinterest

दूसरा तरीका ये है कि 1 चम्मच घी किसी कटोरी में डालकर फ्रीजर में 1-2 घंटे के लिए जमा दें

Credit: pinterest

ये घी असली होगा तो एक जैसा जमेगा. नकली होगा तो अलग-अलग परत और रंग में जमेगा

Credit: pinterest

जांचने के लिए एक रुई की बत्ती बनाकर इसी घी से जलाएं. असली घी बिना धुआं के जलता है और महक देता है  

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है