नकली बासमती चावल कैसे पहचानें? यहां जानिए तरीका

20 July 2025

By: KisanTak.in

बाजार में अब ऐसा नकली चावल मिल रहा है जिसे हर कोई नहीं पहचान पाता

Credit: pinterest

दरअसल, इस नकली चावल में प्लास्टिक और कई रसायन तक मिलाए जा रहे हैं

Credit: pinterest

नकली चावल पहचानने के लिए इसे पहले धोएं. अगर नकली होगा तो पानी सफेद और गंदा नहीं होगा

Credit: pinterest

इस चावल को अगर अगर आप थोड़ी देर पानी में भिगो देंगे तो लचीला सा हो जाएगा

Credit: pinterest

इसके साथ ही नकली बासमती को जब पकाएंगे तो स्वाद भी अजीब लगेगा और चिपकता है

Credit: pinterest

वहीं अगर ये चावल असली होगा तो पकने के साथ ही तेज और खास महक आएगी

Credit: pinterest

असली बासमती चावल का पानी धोने पर अधिक सफेद और गंदा सा निकलता है

Credit: pinterest

असली बासमती चावल लंबा, पतला और सिरों से हल्की नुकीली आकृति का होगा

Credit: pinterest

जब आप असली वाले बासमती को बनाएंगे तो ये चिपकते नहीं और अलग-अलग रहते हैं

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...

Credit: pinterest