आपके भी घी में हो सकती है जानवर की चर्बी, जानें कैसे चेक करें

21 September 2024

Pic Credit: Pinterest

हाल ही में तिरुपति बालाजी मंदिर के लड्डू वाला मामला सुर्खियों में आया है

Credit: Pinterest

खबर है कि इस मंदिर का प्रसाद फिश ऑयल और जानवरों की चर्बी से बन रहा है

Credit: Pinterest

ऐसे में सवाल बनता है कि कहीं आपके घी में भी तो जानवरों की चर्बी तो नहीं?

Credit: Pinterest

इस बात का कैसे पता लगाएं, ये तरीका हम आपको बताते हैं

Credit: Pinterest

सबसे पहला काम तो घी को सूंघकर देखना चाहिए, इसकी खुशबू सबसे अहम है

Credit: Pinterest

अब एक सफेद कागज पर थोड़ा सा घी लेकर लेप दें और इसे ऐसे ही छोड़ दें

Credit: Pinterest

कुछ देर बाद चेक करें, अगर कागज पर घी का दाग रह गया है तो ये नकली है

Credit: Pinterest

क्योंकि शुद्ध देसी घी कोई दाग-धब्बा नहीं छोड़ता है

Credit: Pinterest

घी को थोड़ा सा गैस पर जलाकर देखें, अगर शुद्ध होगा तो जलने महक नहीं आएगी

Credit: Pinterest

नोट- यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है