बोतल वाला जूस कितना सेफ होता है? समझिए

13 May 2025

By: KisanTak.in

गर्मी के दिनों में बहुत सारे लोग नेचुरल तो कई लोग बोतल वाले जूस भी पीते हैं

Credit: pinterest

इसलिए आपको ये जानना जरूरी है कि बोतल वाले जूस कितनी सेफ होते हैं

Credit: pinterest

कितने सेफ

लंबे समय तक खराब न हों इसलिए ज़्यादातर बोतल बंद जूस में केमिकल प्रिज़र्वेटिव्स डाले जाते हैं

Credit: pinterest

प्रिज़र्वेटिव्स होते हैं

कई जूस में बहुत ज़्यादा चीनी होती है, जो मोटापा, डायबिटीज़ जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ा सकती है

Credit: pinterest

हाई शुगर

पैकेज्ड जूस में फलों का फाइबर निकाल दिया जाता है, जबकि फाइबर पाचन के लिए जरूरी है

Credit: pinterest

फाइबर नहीं होता

अगर इसपर “100% जूस” लिखा हो तब भी वो पूरी तरह नेचुरल नहीं होता. उसमें फ्लेवर और कलर ऐड किए जा सकते हैं

Credit: pinterest

नेचुरल नहीं होते

बोतल वाला जूस प्रोसेसिंग से गुजरता है, जिससे उसमें मौजूद विटामिन्स और एंज़ाइम्स कम हो जाते हैं

Credit: pinterest

कम न्यूट्रिशन

अगर सील ठीक हो और एक्सपायरी डेट सही हो, तो बोतल वाला जूस बैक्टीरिया से सुरक्षित होता है

Credit: pinterest

ये फायदा भी है

सफर में या जब ताजा जूस न मिले, तब बोतल बंद जूस पी सकते हैं. लेकिन रोज़ाना पीने से बचें

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...

Credit: pinterest

रोजाना ना पिएं