स्वाद नहीं सेहत को भी बूस्ट करता है करी पत्ता, जानिए फायदे

06 July 2025

By: KisanTak.in

करी पत्ता या मीठा नीम पाचन एंज़ाइम सक्रिय करता है, जिससे गैस, अपच और कब्ज में राहत मिलती है

Credit: pinterest

पाचन सुधारे

डायबिटीज के मरीजों के लिए करी पत्ता बेहद फायदेमंद है. इससे ब्लड शुगर संतुलित होती है

Credit: pinterest

ब्लड शुगर कंट्रोल

करी पत्ता बालों को भी झड़ने से रोकता है. बालों की सफेदी कम करेगा और स्कैल्प को पोषण देता है

Credit: pinterest

बालों के लिए वरदान

करी पत्ते में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो लीवर को डिटॉक्स करते हैं. साथ ही लीवर को दवा या संक्रमण से होने वाले नुकसान से भी बचाता है

Credit: pinterest

लीवर मजबूत करे

करी पत्ता शरीर में खराब कोलेस्ट्रॉल को घटाता है और अच्छे कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाता है. इससे आपके दिल की सेहत बढ़िया होती है

Credit: pinterest

कोलेस्ट्रॉल घटाए

बैठने का काम करते हैं तो हर 30–45 मिनट में खड़े होकर 1–2 मिनट टहलें या कमर स्ट्रेच करें. बैठने की सही पोजिशन अपनाएं

Credit: pinterest

इम्युनिटी बढ़ाता है

करी पत्ता आपका खून साफ करता है और त्वचा की गंदगी भी दूर करता है. करी पत्तों का पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाने से कील-मुंहासे भी खत्म होंगे

Credit: pinterest

त्वचा चमकाए

मीठे नीम में विटामिन A होता है, जो आंखों की रोशनी को बेहतर करता है और ड्रायनेस या जलन जैसी समस्याएं भी कम करता है

Credit: pinterest

आंखों के लिए फायदेमंद

अगर आपका जी मिचला रहा हो या उल्टी जैसा लगे, तो करी पत्ते का रस या इसका काढ़ा पीने से पेट शांत रहता है

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...

Credit: pinterest

मतली और उल्टी में राहत