मोमोज का पूरा नाम नहीं जानते होंगे आप, जानें कब और कहां से आया

19 May 2024

Pic Credit: Pinterest

आज पूरे भारत में हर कोई मोमोज खाना पसंद करता है

Credit: Pinterest

यहां तक कि देश की राजधानी दिल्ली में तो मोमोज के लिए एक मोमो मार्केट भी है

Credit: Pinterest

इसलिए आज हम आपको मोमोज के रोचक इतिहास के बारे में बताएंगे

Credit: Pinterest

दरअसल, 1960 के दशक में एक बड़ी संख्या में तिब्बती भारत आए थे

Credit: Pinterest

माना जाता है कि तभी से अपने देश में तिब्बतियों ने मोमोज की शुरुआत की थी

Credit: Pinterest

आज हम इसे भले की मोमोज कहते हैं लेकिन तिब्बत में इसे मोमोचा कहा जाता था

Credit: Pinterest

मोमो असल में शॉर्ट नाम है और इसकी फुल फॉर्म मॉग-मॉग है

Credit: Pinterest

मॉग-मॉग एक तिब्बतियन शब्द है, जिसे भारत में मोमोज कहने लगे हैं

Credit: Pinterest

इस तरह तिब्बत के मोमोज भारत आए और अब देशभर में लोग इसके दीवाने हैं

Credit: Pinterest

नोट- यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है