ये रही सबसे महंगे फलों की लिस्ट, कीमत सुनकर ही भर जाएगा पेट

29 December 2023

Pic Credit: social media

फल और उनके पोषक हेल्थ बेनेफिट्स के बारे में आप सब जानते ही हैं

Credit: pinterest

फल अपने पोषक गुणों के कारण जाने जाते हैं इनकी बाजार मांग जोरों पर बनी रहती है

Credit: pinterest

आज आपको दुनिया के सबसे महंगे फलों के बारे में बताते हैं

Credit: pinterest

सेकाइ इची एप्पल सबसे महंगे प्रजाति का सेब है एक पीस की कीमत 2000-2500 रुपये है

Credit: social media

जापान में मिलने वाला स्क्वायर मेलन की कीमत लगभग 65 हजार रुपये पीस है

Credit: pinterest

इस लिस्ट में सेम्बिकिया चेरी भी शामिल है एक बॉक्स की कीमत 13000 से अधिक है

Credit: pinterest

रूबी रोमन किस्म के अंगूर के एक गुच्छे की कीमत लगभग 7 लाख रुपये है

Credit: pinterest

इस लिस्ट में मियाजाकी आम भी शामिल है जिसके एक पीस की कीमत भी लाखों में है

Credit: pinterest

डेंसुके किस्म का जापानी तरबूज भी पांच लाख से अधिक कीमत पर बेचा जा चुका है

Credit: pinterest

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...