परवल नहीं खाते? ये फायदे जानकर कभी नहीं कहेंगे ना

21 September 2024

Pic Credit: Pinterest

परवल एक ऐसी चीज है जिसकी सब्जी ज्यादातर लोगों को पसंद नहीं होती

Credit: Pinterest

लेकिन हम आपको परवल के कुछ ऐसे फायदे बताएंगे कि आप इसे खाने लगेंगे

Credit: Pinterest

परवल को पोटोल भी कहा जाता है और इसे भारत समेत कई एशियाई देशों में खाते हैं

Credit: Pinterest

परवल में विटामिन सी, विटामिन ए, कैल्शियम और आयरन अच्छी मात्रा में पाए जाते हैं

Credit: Pinterest

परवल में भरपूर फाइबर होने की वजह से ये हमारा पाचन तंत्र बढ़िया रखता है

Credit: Pinterest

इसमें कम कैलोरी और पानी ज्यादा होता है, जिससे परवल वजन कम करने में भी काम आता है

Credit: Pinterest

परवल में ग्लाइसेमिक इंडेक्स भी कम होता है, यानी कि इससे ब्लड शुगर भी कंट्रोल रहता है

Credit: Pinterest

परवल में एंटीऑक्सिडेंट और फाइबर आपका गुड कोलेस्ट्रॉल बढ़ाते हैं

Credit: Pinterest

जिन लोगों को परवल की सब्जी नहीं पसंद, वे परवल की मिठाई भी खा सकते हैं

Credit: Pinterest

नोट- यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है