हफ्तों तक खराब नहीं होंगे फल-सब्जी? जानिए कैसे रखें फ्रेश

06 May 2025

Pic Credit: pinterest

गर्मी के दिनों में फल और सब्जी बहुत जल्दी खराब होने लगते हैं

Credit: pinterest

यहां तक कि फ्रिज में भी फल और सब्जी ज्यादा दिन तक ताजे नहीं रह पाते

Credit: pinterest

इसलिए हम आपको हफ्तों तक फल-सब्जी फ्रेश रखने के उपाय बता रहे हैं

Credit: pinterest

हमेशा इस बात का ध्यान जरूर रखें कि फल और सब्जियों को कभी साथ में ना रखें

Credit: pinterest

अगर फल या सब्जी काट लिए हैं तो इन्हें खुला नहीं, बल्कि एयर टाइट डब्बे में रखकर फ्रिज में रखें

Credit: pinterest

हमेशा आलू और प्याज को किसी अंधेरी जगह पर ठंडक में रखना चाहिए

Credit: pinterest

साथ ही फल और सब्जी को कभी गीला करके ना रखें, ये जल्दी खराब होंगे

Credit: pinterest

वहीं कुछ लोग सब्जी को टोकरी में एक के ऊपर रख देते हैं, ये भी करने से बचें

Credit: pinterest

इसके अलावा जो हरी सब्जी हैं, उन्हें एक प्लास्टिक बैग में बंद करें और तब फ्रिज में रखें

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है