लहसुन की कलियों को रखना है फ्रेश, तो ये टिप्स हैं बेस्ट

02 March 2024

Pic Credit: pinterest

लहसुन की कलियों को रोज छीलना कई बार बोझिल होता है

Credit: pinterest

लेकिन एक साथ छीलकर रखने से कई बार ये खराब हो जाती हैं

Credit: pinterest

तो आज लहसुन की कलियों को स्टोर करने के टिप्स जानेंगे

Credit: pinterest

स्टोर करने के लिए लहुसन की क्वालिटी अच्छी होना चाहिए

Credit: pinterest

कलियों को छील के एक दिन धूप में सुखाएं

Credit: pinterest 

धूप में सुखाने के बाद इसको सूती कपड़े पर बिछाना चाहिए

Credit: pinterest

सूती कपड़े से इसकी नमी खत्म होगी व ये खराब नहीं होगी

Credit: pinterest

आप टिशूज का भी यूज इसकी नमी कम करने के लिए करें

Credit: pinterest

नमी खत्म होने के बाद इसे एक कांच के कंटेनर/जार में रखें

Credit: pinterest

लहसुन रखने वाले जार का ढक्कन एयरटाइट होना चाहिए

Credit: pinterest

इस जार को फ्रिज  या फ्रीजर में भी रख सकते हैं

Credit: pinterest

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...