अब चुटकियों में अलग होंगे चावल से कंकड़, ऐसे बचाएं समय

07 November 2023

Credit: pinterest

चावल हर घर में लगभग हर रोज बनाया जाता है

Credit: pinterest

चावल से कई तरह के फूड बना कर भी बड़े चाव से खाया जाता है

Credit: pinterest

चावल खाते समय कई बार मुंह में कंकड़ भी जरूर फंसा होगा

Credit: pinterest

इसका कारण है कि चावल पकाने  से पहले उससे कंकड़ नहीं अलग किया गया होगा

Credit: pinterest

चावल से कंकड़ बिनना बहुत झंझट है घंटों टाइम भी खर्च होता है

Credit: pinterest

अब आपको चावल से कंकड़ अलग करने का आसान तरीका बताते हैं

Credit: pinterest

चावल को बाउल में भरकर 4-5 बार पानी से धो कर छान लें

Credit: pinterest

इससे कंकड़ भारी होकर बाउल के तली में बैठ जाएंगे

Credit: pinterest

अब तली में बैठे कंकड़ को अलग कर लें और आसानी से चावल साफ हो जाएगा

Credit: pinterest

(Input- Media Report)