गर्मी में घर पर बना लें केले की आइसक्रीम, तरीका है बेहद आसान

27 March 2025

Pic Credit: pinterest

गर्मियों में तो हर कोई घर पर टेस्टी आइसक्रीम खाने की इच्छा रखता है

Credit: pinterest

घर पर टेस्टी आइसक्रीम बनाने का बेहद आसान तरीका हम बता रहे हैं

Credit: pinterest

इसके लिए पहले 4 पके केले लें और इन्हें छीलकर काट लें

Credit: pinterest

फिर एयर टाइट बॉक्स में ये कटे केले डालकर 3-4 घंटे के लिए फ्रीजर में डाल दें

Credit: pinterest

अब 1/4 कोको पाउडर, 2-3 चम्मच दूध में 1/3 कप कंडेंस मिल्क डालें और स्मूद पेस्ट बनाएं

Credit: pinterest

फिर फ्रीजर केले निकालें और एक मिक्सर जार में डालकर ऊपर से कोको पाउडर से तैयार पेस्ट भी डालिए

Credit: pinterest

इसके ऊपर से जार में 3/4 कप दूध और हल्की चीनी डालकर मिक्सी में घुमाकर पेस्ट तैयार कर लें

Credit: pinterest

जब अच्छे से सारा पेस्ट बन जाए तो एक एयर टाइट कंटेनर में डालकर फ्रीजर में रख दें

Credit: pinterest

करीब 4 से 5 घंटे बाद इसे फ्रीजर से बाहर निकालें और चाहें तो इसपर चॉकलेट सिरप भी डालकर खाएं

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है