झटपट बन जाएगी टेस्टी मखाना चाट, ये है आसान रेसिपी

26 May 2024

Pic Credit: Pinterest

टेस्टी मखाना चाट बनाने के लिए सबसे पहले कड़ाही लें और उसमें थोड़ा घी डालकर मखाने भून लें

Credit: Pinterest

धीमी आंच पर मखाने भूनने के बाद गैस बंद करके ठंडा होने के छोड़ दें

Credit: Pinterest

अब धनिया, पुदीना, लहसुन, नमक, नींबू और हरी मिर्च को पीसपर हरी चटनी बना लें

Credit: Pinterest

ठंडे हो चुके मखानों को एक बर्तन में निकालकर साथ में चीनी और दही मिला लें

Credit: Pinterest

अब इन मखानों में कटा हुआ प्याज, टमाटर और उबले कॉर्न भी मिला दें

Credit: Pinterest

इसके ऊपर से नमक, लाल मिर्च और चाट मसाला अच्छे से मिक्स कर दें

Credit: Pinterest

इसके बाद इसमें तैयार की गई हरी चटनी और नमकीन सेव या भुजिया मिलाएं

Credit: Pinterest

अब इस सारी सामग्री को अच्छे से मिला लें और ऊपर से अनार दाने डालें

Credit: Pinterest

सबसे आखिर में हरी धनिया छिड़क कर इसे शाम के स्नैक्स के तौर पर सर्व करें

Credit: Pinterest

नोट- यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है