सिर्फ 5 रुपये में पता लगाएं मिलावट वाले फल, जानें तरीका

11 August 2024

Pic Credit: pinterest

बाजार में नकली और मिलावटी फल धड़ल्ले से बिक रहे हैं

Credit: pinterest

दरअसल, ये फल पके हुए दिखें, इसके लिए इन फलों पर जहरीले केमिकल लगाए जाते हैं

Credit: pinterest

इसलिए हम आपको इन फलों पर लगे केमिकल पहचानने का तरीका बता रहे हैं

Credit: pinterest

असली और केमिकल वाले फल की पहचान के लिए आपके बस 5 रुपये की रुई चाहिए  

Credit: pinterest

अब आपको असली लीची की पहचान करने के उदाहरण से समझाते हैं

Credit: pinterest

बाजार में लीची पर भी लाल रंग का केमिकल लगाकर बेचा जाता है

Credit: pinterest

ऐसे में आप 5 रुपये का कॉटन लें और लाल-लाल लीची पर रगड़ना शुरू करें

Credit: pinterest

रगड़ने पर अगर रुई पर लाल रंग आने लगे तो समझें कि लीची पर केमिकल वाला रंग लगा है

Credit: pinterest

लेकिन अगर लीची शुद्ध होगी तो रुई पर कोई रंग नहीं लगेगा

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है