इस जगह बैन हुआ गुड़िया का बाल, वजह हैरान करने वाली

14 February 2024

Pic Credit: pinterest

गुडिया का बाल नाम से बिकने वाली मीठी चीज हम सब ने खूब खाई है

Credit: pinterest

इसका नाम कॉटन कैंडी है जिसे गुड़िया के बाल या बुढ़िया के बाल कहते हैं

Credit: pinterest

बचपन में सभी के फेवरेट कॉटन कैंडी को अब पुडुचेरी में बैन कर दिया गया है

Credit: pinterest

पुडुचेरी के उपराज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन ने बैन की जानकारी दी है

Credit: pinterest

उन्होने कहा कि कॉटन कैंडी में रोडामाइन बी नाम का केमिकल मिलाया जाता है

Credit: pinterest 

इससे बच्चों के पेट में जलन और कई तरह की पेट से जुड़ी समस्याएं आ जाती हैं

Credit: pinterest

FSSAI रोडामाइन बी को खाद्य पदार्थों को ना मिलाने की सलाह दी जाती है

Credit: pinterest

अब सवाल ये है कि क्या कॉटन कैंडी बिकना बंद हो जाएगा

Credit: pinterest 

विक्रेता खाद्य सुरक्षा विभाग से गुणवत्ता प्रमाणपत्र लेकर इसे बेच सकते हैं

Credit: pinterest

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...