छोले भिगोना भूल जाएं तो बर्फ या ठंडे से भी बनेगा काम, जानें तरीका

26 June 2024

Pic Credit: pinterest

कई बार ऐसा होता है कि हम रात में छोले भिगोना भूल जाते हैं

Credit: pinterest

इसलिए आज हम आपको बर्फ या ठंडे पानी की मदद से छोले फुलाना बता रहे हैं

Credit: pinterest

सबसे पहले करीब 2 कटोरी छोले कुकर में डालें और ऊपर से 2 गिलास पानी डालिए

Credit: pinterest

फिर छोले उबलने के लिए कुकर गैस पर रखकर 2 सीटी आने तक उबालें

Credit: pinterest

अब गैस बंद कर दें. फिर स्टीम ठंडी होने के बाद कुकर का ढक्क्न खोलकर सारा पानी निकाल दें

Credit: pinterest

अब ये छोले फिर से कुकर में डालें. इसमें 2 गिलास ठंडा पानी डालकर बर्फ के 4-5 टुकड़े डालिए

Credit: pinterest

कुकर का ढक्कन बंद करके इन्हें 5 मिनट तक तेज आंच पर उबलने दें

Credit: pinterest

उसके बाद आंच धीमी करें और 5 मिनट तक छोले उबलिए

Credit: pinterest

अब कुकर की स्टीम पूरी तरह से ठंडी होने दें. फिर कुकर खोलकर चेक करें, छोले  उबल चुके होंगे

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है