भारत में काफी सामान्य रहने वाला ये चावल बना विश्व का सर्वश्रेष्ठ चावल!

16 January 2024

Pic Credit: pinterest

चावल उत्पादन में भारत दुनिया का नंबर वन देश है

Credit: pinterest

इतना ही नहीं भारत लगभग 150 देशों को चावल का एक्सपोर्ट भी करता है

Credit: pinterest

ट्रेडिशनल फूड, रेसिपी और रिसर्च रिव्यू करने वाली फर्म टेस्ट एटलस ने विश्व के सर्वश्रेष्ठ चावल किस्मों की सूची जारी की है

Credit: pinterest

विश्व की सर्वश्रेष्ठ 6 चावल किस्मों की सूची में भारत के बासमती राइस को पहला स्थान मिला है

Credit: pinterest

दूसरे स्थान पर इटली के चावल अरबोरियो किस्म को रखा गया है

Credit: pinterest

इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर पुर्तगाल के चावल एरोज कारोलीना डास लेजीरियस रीबातेजानस किस्म है

Credit: pinterest

चौथे स्थान पर वियतनाम का चावल राइस पेपर किस्म को रखा गया है

Credit: pinterest

जापान की उरुचिमाई चावल किस्म को पांचवां और फ्रांस के चावल रिज डे कमार्गे किस्म को छठा स्थान हासिल हुआ है

Credit: pinterest

भारत का बासमती नंबर वन है जो कि भारत में काफी आम है

Credit: pinterest

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...